Movie/Album: समवन समवेयर (1996)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: अयाज़ झांसवी
Performed By: जगजीत सिंह
देखा तो मेरा साया भी
मुझ से जुदा मिला
सोचा तो हर किसी से
मेरा सिलसिला मिला
देखा तो मेरा साया भी...
शहर-ए-वफ़ा में अब किसे
अहल-ए-वफ़ा कहें
हमसे गले मिला तो
वो ही बेवफ़ा मिला
देखा तो मेरा...
फ़ुर्सत किसे थी
जो मेरे हालात पूछता
हर शख़्स अपने बारे में
कुछ सोचता मिला
देखा तो मेरा...
उसने तो ख़ैर अपनों से
मोड़ा था मुँह 'अयाज़'
मैंने ये क्या किया कि
मैं ग़ैरों से जा मिला
देखा तो मेरा...
देखा तो मेरा साया भी - Dekha To Mera Saaya Bhi (Jagjit Singh, Someone Somewhere)
0