Movie/Album: 7 खून माफ़ (2011)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज, उषा उथुप
हे डार्लिंग
आँखों से आँखें चार करने दो
रोको ना, रोको ना
मुझको प्यार करने दो
ये इश्क है बहारा
बेचैन जाने-यारा
बुलबुलों को अभी इंतज़ार करने दो
डार्लिंग, आँखों से आँखें चार करने दो
डार्लिंग! सॉरी तुझे
सन्डे के दिन जहमत हुई
डार्लिंग! मिलना तेरा
फज़ल-ए-ख़ुदा रहमत हुई
हे डार्लिंग, खादिम को
दिल पे तो इख्त्यार करने दो
डार्लिंग, आँखों से...
डार्लिंग! छोड़ो ज़रा
शर्माने का ये कायदा
हे डार्लिंग! हैरत भी है
खैरत भी है, क्या फायदा
हे डार्लिंग, पब्लिक में
सनसनी एक बार करने दो
डार्लिंग, आँखों से...
डार्लिंग आँखों से - Darling Aankhon Se (Rekha Bhardwaj, Usha Uthup, 7 Khoon Maaf)
0