Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: शुभम शिरूले, अना रहमान
Lyrics By: श्लोक लाल
Performed By: अमित मिश्रा
इश्क को बना ले हथियार बंदेया
तू जीत लेगा जग ले के प्यार बंदेया
सहारा ओ तेरा, किनारा मैं तेरा
सितारा तू मेरा
तुझे पा के झूमे गाये दिल मेरा
यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई
ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी
यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई
ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी
नी तेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा
नीअज्ज मेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा...
तूने दिया ये मुझे फ़लसफ़ा
कर्जा मोहब्बत का तो है सबसे बड़ा
बाज़ी उसी की जंग या इश्क हो
दिल जीतने का जाने जो पैंतरा
सजेया सजेया
तो सारा ये जहान सजेया
मिलेया मिलेया
मुझे जीने का सलीका मिलेया
यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई...
यार तेरा नूर ले के, जोगी
अज्ज मेरा यार - Ajj Mera Yaar (Amit Mishra, Bhangra Paa Le)
0